राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभी सैलरी का 30% दान देने की घोसना की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी एक साल की 30 % सैलरी को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दान दिया है |

राष्ट्रपति महोदय ने अपने घरेलू भ्रमण और कार्यक्रमों को भी सामाजिक दुरी को बढावा देने के लिए इनको भी कम किया है |साथ भी राष्तिपति भवन के मराम्मत अदि कार्यो को भी रोक दिया गया हिया |

अनुच्छेद 51 -: इसके तहत भारत के राष्ट्रपति के परिलब्धियाँ और भत्ते की कटोती नही की जा सकती |  जब वह कार्यरत है |परन्तु यहाँ पर राष्ट्रपति महोदय ने अपनी तरफ से यह निर्णय लिया है जिससे इस अनुछेद के तहत कोई भी कार्यवाही नही हो सकती | हालाँकि इस अनुछेद में राष्ट्रपति को बिना कोई किराया दिए सरकरी आवास में रहना भी बाधित करता है |

Leave a Comment